15 August Quotes, 15 August Quotes In Hindi, Latest 15 August Quotes, Hindi 15 August Quotes, Shayari

वतन की सर बुलंदी में हमारा नाम शामिल
गुज़रते रहना हमको सदा ऐसे मुकामो से
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुसितां हमारा -हमारा
15 August Quotes
गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
रिपब्लिक डे मुबारक हो
ज़ुबान से ना निगाहों से ना दिमाग से
ना रंगों से ना ग्रीटिंग से ना गिफ्ट से
आपको रिपब्लिक डे डायरेक्ट दिल से
15 August Quotes In Hindi
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
न देगी दुप्पटा कफन के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए
तिरंगा तो मिले गा कफन के लिए
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Latest 15 August Quotes
छड़ गए जो हँसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको परनाम करते हैं
जो मिट गए देस पर हम
उनको सलाम करते हैं
कतरा -कतरा भ दिया वतन के वास्ते
एक बूँद तक न बचाई इस तन के वास्ते
यो तो मरते है लाखो लोग रोज़
पर मरना वो है दोस्तों जो जान जाये वतन के वास्ते
चाँद में आग हो तो अम्बर क्या करे
समान ही दुष्ठ हो तो चमन क्या करे
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रोकर कहा
कुर्सियां ही भर्स्ट हो तो मेरा वतन क्या करे
New 15 August Quotes
जान तो करदी हमने वतन के नाम पर
शान तो करदी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पाई है हमने आज़ादी
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी करदी हमने वतन के नाम पर
सोचता हूँ क्या दे पाऊं गा
जो मैंने पाया है इस देश से
क्या मैं कभी चूका पाऊं गा
जो मैंने पाया है इस देश से
फेलाना है मुझे देश सम्मान की भावना
शायद इस तरह नज़र मिला पाऊं गा देश से