26 January Speech 15 August Speech, 26 January Speech in Hindi, Republic Day Speech in Hindi, 26 January Speech in English, Republic Day Speech, Independence Day Speech in Hindi, 26 January Speech, 15 August Speech, 15 August Speech in Hindi, 15 August Speech in English, Shayari

Republic Day Speech in Hindi
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
ताक़त से झुकाले कोई हमें यह काम नही आसान,
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
__________________✿✿✿____________________
टीपू की चमकती तेग हैं हम, अर्जुन का दहकता बाण,
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
__________________✿✿✿____________________
दिल है बड़ा, धरती भी बड़ी अपने को किसी से बैर नही,
लेकिन जो बुरी नियत से बढ़े उसकी तो खैर नही,
दुनिया के सभी कामो के लिए अपना है ऐलान,
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
__________________✿✿✿____________________
नापाक इरादो से बढ़कर इस देश की धरती घेरी है,
इस देश की धरती पर हमने नेहरू की राख बिखेरी है,
इस राख की इज़्ज़त रखने को हो जाएँगे सब कुर्बान,
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
__________________✿✿✿____________________
वह वक़्त गया वह दौर गया,
जब दो कोमो का नारा था,
अब एक है सब हिंदू अब एक है हिन्दुस्तान,
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
__________________✿✿✿____________________
गैरो के सहारे राज करे जो खुद अपनी आज़ादी पर,
वो लोग ना लहरा पाएँगे,
परचम कशमीर की वादी पर,
माँगे हुए टेंकों का दमखम- कुछ देर का है मेहमान,
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
__________________✿✿✿____________________
हम अपने तिरंगे झंडे को कर रख देंगे,
जो इस धरती पर आगे बढ़े उसको मसलकर रख देंगे,
रोके से न रोका जाए बढ़ता हुआ तूफान,
तू जान ले पाकिस्तान, यह जान ले पाकिस्तान
__________________✿✿✿____________________
26 January Speech 15 August Speech
दूध मांगो तो दूध और खीर देंगे
कश्मीर मांगो गे तो टांग चीर देंगे
__________________✿✿✿____________________
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते है केकिन सर झुका सकते नही
__________________✿✿✿____________________
जय हिन्दी जय भारत जय जवान जय किसान