26 January Status, 26 January Status In Hindi, Status On 26 January, New 26 January Status In Hindi, Shayari

नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों मैं खलिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
यह सब का वतन है बचा लो इशे
26 January Status
चलो करे देश का काम मिलकर
आओ बनाए देश का नाम मिलकर
देश रहे आबाद हम बने आज़ाद
बोलो वंदे मातरम साथ मिलक
अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते है
लेकिन सर ज़ुका सकते नहीं
26 January Status In Hindi
में प्यार की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ
इस दिल की नन्ही सी चिडया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे अपनी छाती से तू लगा लेना ऐ भारत माँ
में अपनी माँ को तरसता छोड़ आया हूँ
जिनकी चिताओ से हुआ कल्याण हिंदुस्तान का !
उन्ही की आत्माओ में बसा हे प्राण हिंदुस्तान का’ I
यशगान उनकी वीरता कुर्बानियों का कर वतन !
निज रक्त से जो कर गये निर्माण हिंदुस्तान का !!
Status On 26 January
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम !
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
गुजारिश है इन हवाओ से आज जरा तेज बहे !
बात मेरे देश की शान तिरंगे को लहराने कि
खूब बहती हे अमन की गंगा बहने दो !
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो !
लाल हरे रंग में न बाटो हमको !
मेरे छत पर एक ..तिरंगा रहने दो
gujaarish hai in havao se aaj jara tej bahe ! baat mere desh kee shaan tirange ko laharaane ki
New 26 January Status
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा
Always keep the values of my country Heart so what will i lose on this If the opportunity to work for the country So I will sleep for the country without a shroud