Birthday Quotes, Birthday Quotes In Hindi, Shayari
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखो मे बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक!
Birthday Quotes

जन्मदिन है आपका, देते हैं हम यह दुआ,
एक बार जो मिल जाए हम, होंगे ना कभी जुदा,
जान लूटा देगे तुझपे, है यह अपना इरादा,
साथ देगे जीवनभर का, है यह हमारा वादा!
Birthday Quotes In Hindi
बार बार यह दिन आये, बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हज़ारों साल,यह है मेरी आरज़ू,
हैप्पी बर्थडे टु यू हैप्पी बर्थडे टु यू!
Happy Birthday Quotes
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हो…
जन्मदिन की बधाई हो!
Happy Birthday Quotes In Hindi

तमन्नाओ से भरी हो जिदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आनेवाला कल
New Birthday Quotes
इस अदा का क्या जवाब दूं,
अपने दोस्त को क्या उपहार दूं,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज के, खुद को अकेला पाया होगा
Top Birthday Quotes
मुस्कान आपके होठों से कभी जाये नही,
आसू आपकी पलकों पे कभी आये नही,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नही
गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चादनी मुबारक,
आशिक़ को उसकी महबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे
हो पुरी दिल की ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहा आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमा आपको…
जन्मदिन की बधाई हो
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…
जन्मदिन की शुभकामनाये!
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको