Birthday Shayari, Happy Birthday, Shayari
आज फिर दिन आया नाचने गाने का यार
जन्मदिन मुबारक मेरे यार
सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Birthday Shayari

हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियाँ हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!
जन्मदिन मुबारक!

New Birthday Shayari
हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे
हैप्पी बर्थडे!

Happy Birthday Shayari
खुशियों का एक ससार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Birthday Shayari in Hindi
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम न सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते हैं
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Birthday in Hindi
एक दुआ है कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार का फूल जो आज तक खिला न हो,
आज मिले वो सब आपको जो कभी किसी को मिला न हो
जन्मदिन मुबारक!

Birthday Wishes Shayari
ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको, और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Birthday Shayari For Friend
प्यार से भरी जिदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना न करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
जन्मदिन मुबारक!

Birthday Shayari For Lover
आपको याद रहे या न रहे,
हमको रहता है याद ये दिन हर दिन,
हमारे लिए तो बहुत ख़ास है,
क्योंकि यहीं तो है हमारे दोस्त का जन्मदिन
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दोस्तों में तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन मेरे यारा,
कहीं मेरी भी नज़र न लग जाये तुझे,
कभी उदास न हो तेरा ये चेहरा जो है बड़ा प्यारा
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
ना गिला करते हैं,
ना ही शिक़वा करते हैं,
आप सलामत रहें बस यही दुआ करते हैं,
और आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएँ देते हैं
हमारी ओर से आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

आ तेरी उम्र मै लिख दूं, चाँद सितारों से,
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊँ यह महफ़िल हसीं नज़ारों से
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।!!!
तमन्नाओं से भरी हो, ज़िदगी ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
हैप्पी बर्थडे!
बर्थडे है आपका देते हैं हम यह दुआ,
एक बार जो मिल जाएं, हम होंगे न कभी जुदा,
साथ देंगे जीवन भर का यह है हमारा वादा,
जान लुटा देंगे तुझपे, है यह अपना इरादा
हम आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा करते हैं!
दीपक में नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता,
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इस की रोशनी मे चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई