Birthday SMS, Happy Birthday SMS, Happy Birthday Message, Birthday SMS In Hindi, Happy Birthday Wishes SMS, Birthday Wishes SMS, Birthday Text Message. Shayari
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरा हो आपका जीवन सारा,
दिल से हमने ये पैगाम भेजा है.
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
Birthday SMS

तोहफा-ए-दिल दे दूं या दूं ये चाँद सितारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूं ये पूछते है मुझ से सारे,
ज़िदगी तेरे नाम कर दूं फिर भी कम पड़ जाये,
दामन में भर दूं हर एक ख़ुशी को मैं तुम्हारे
जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

पल पल इतज़ार करते हैं इस दिन के लिए,
जन्मदिन आयेगा भी तो कुछ पल के लिए,
गुज़ारिश है हमारी उस घडी से
वह पल जल्द से ले आये दिन भर के लिए
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

गुल को प्यारा गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक, चाँद को चादनी हो मुबारक,
आशिक़ को उसको उनका प्यार मुबारक,
हमारी तरफ़ से आप को
आपका जन्म दिन मुबारक!

अपने भगवान से एक दुआ मांगते हैं,
आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से चाहते हैं,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए दिलो जान से.
हमारी ओर से आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

आँखो में हर पल ख्वाब सजाते रहें,
खुशियों के नग्मे गुनगुनाते रहें,
हर साल मनाएं आप अपना जन्मदिन,
हर साल हमें यूं ही याद आते रहें
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

तमन्नाओं से भरी हो आपकी जिदगी,
ख्वाहिशों से भरा हर पल,
दामन भी छोटा लगे, इतनी खुशियाँ
दे आपको ये आने वाला कल
आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

बार बार दिन ये आये,
बार बार दिल ये गाये,
तुम जियो हज़ारों साल,
ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू!

जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूं क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार तुम्हें
जन्मदिन बहुत मुबारक हो!

सालों बाद ये दिन आया है,
आपने साथ खुशियों की बहार लाया है,
हक़ीक़त में तो आपसे ना मिल पाएंगे,
पर सपने में ही आपको विश कर जायेंगे,

अगर याद न रहे तुमको अपना जन्मदिन,
चेक कर लेना अपने मोबाइल का इनबॉक्स हर दिन
मे तो न भूलूगा अपने दोस्त का जन्मदिन,
सबसे पहले विश करूँगा आपको आपका जन्मदिन…
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाए!
फूल बनके मुस्कुराना ज़िन्दगी है,
मुस्कुराके गम भुलाना भी ज़िन्दगी है,
जीत कर खुश हो तो अच्छा है पर,
हार कर खुशियाँ मनाना भी ज़िन्दगी है
हमारी ओर से आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाए!