Birthday Status, Happy Birthday Status, Birthday Status For Best Friend, Birthday Wishes Status, Birthday Status For Friend, Birthday Status in Hindi, Bday Status, Shayari
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है कि
वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
Birthday Status

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
मिले खुशियों का प्यारा सा जहाँ आपको,
जब आप मागे आसमाँ का अगर एक तारा,
तो खुदा दे सारा आसमाँ आपको.

फूलों ने कहा खुशबू से, खुशबू ने कहा बादल से,
बादल ने कहा लहरों से,
लहरों ने बोला साहिल से,
वहीं हम कहते हैं आपको दिल से
जन्मदिन मुबारक!

देखो कैसे मटक रहे हो,
अरे! कितना उछल के चल रहे हो, माना आप का जन्मदिन है,
पर इतना क्यों फुदक रहे हो!
चलो जी, जन्मदिन की बधाई हो!

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा, मेरी कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास न हो तेरा प्यारा चेहरा

ज़िन्दगी की कुछ खास दुआएं ले लो,
हमसे जन्मदिन पर कुछ नज़राने ले लो,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में,
हमसे वो दिन सुहाने ले लो
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हम आपके दिल मे रहते हैं,
इसीलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले आपको विश न करदे,
इसीलिए सबसे पहले हैप्पी बर्थडे कहते है
जन्मदिन मुबारक!

अपुन विशिंग यू,
वंडरफुल, सुपर का डुपर, ज़बरदस्त, एकदम बढ़िया, मोस्ट स्पेशल, एकदम मस्त न ढिचक बोले तो एकदम झक्कास,
जन्म दिन तेरे को
हर राह आसान हो,
दिल के पूरे अरमान हों,
हर दिन सुहाना हो,
कभी रूठना और कभी मनाना हो,
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में खुबसूरत सवेरा हो आपका,
हमारी तो बस यही प्रार्थना है ईश्वर से,
खुशियों का रंग गहरा हो आपका
आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
सर झुका कर दुआ करते हैं हम,
आप अपनी हर मज़िल को पाएं,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा भी छाये,
तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाए
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
खुदा से यही दुआ करते हैं,
कि आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले जहाँ भर की खुशियाँ,
भले उनमें शामिल हम हों न हों
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!