Birthday Wishes, Happy Birthday Wishes, Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Wishes In Hindi, Bday Wishes, Bday Wishes In Hindi, Best Birthday Wishes, Shayari
सूरज रोशनी लेकर आया,
और पंछियों ने गाना गया,
फूलों ने है हंस कर बताया,
मुबारक हो, आपका जन्म दिन आया!
Birthday Wishes

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो फूल जो आज तक खिला नहीं,
खुदा करे आज आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही.
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

गुल को प्यारा गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चादनी हो मुबारक,
आशिक़ को उसको उनका प्यार मुबारक,
हमारी तरफ़ से आप को

बार बार दिन ये आये,
बार बार दिल ये गाये,
तुम जियो हज़ारों साल,
यह मेरी है आरज़ू
जन्मदिन मुबारक!

साल बाद ये दिन आया है,
अपने साथ खुशियों की बहार लाया है,
हक़ीक़त में तो आपसे ना मिल पाएंगे,
पर सपने में ही आपको विश कर जायेंगे,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

सर झुका के दुआ करते हैं हम,
आप अपनी हर मंझिल को पाए,
अगर आये आपकी राहों में कभी अँधेरा,
तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाए
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

खुदा करे तेरी चाही हर खुशी तेरे करीब हो,
हम तेरे लिए जो दुआ करें, वो उसी वक़्त तुम्हें नसीब हो,

जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूं क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार तुम्हें
जन्मदिन मुबारक हो!

फूलों सी तू सदा मुस्कुराये.
पंछियों की तरह सदा चहचहाये,
जो भी चाहो तुम ज़िन्दगी में,
खुदा करे वो तुम्हें बिन मांगे ही मिल जाए

उगता सूरज हर दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल महक दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही,
देने वाला हर खुशियाँ दे आपको!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दुआ है तुम्हारी उम्र सबसे लम्बी हो,
तुम यूं ही हमेशा मुस्कुराते रहो,
और अपने जन्मदिन की खुशियां मनाते रहो
जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
फूलों ने कहा खुशबू से,
खुशबू ने कहा बादल से,
बादल ने कहा लहरों से,
लहरों ने बोला साहिल से,
वही हम कहते हैं आपको दिल से,
हमारी ओर से आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप मांगे आसमाँ का एक तारा,
तो खुदा दे सारा आसमाँ आपको
ये पल ये दिन ये तारीख जब भी आई,
हमने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल है सजाई,
हर शाम पर नाम लिखा है दोस्ती का,
इस चाँद सी रोशनी में आपकी सूरत है समाई,
हम आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा करते हैं!