Childrens Day Quotes, Children Shayari, Children Shayari In Hindi, Children’s Day in Hindi, Children’s Day images, Children Love Shayari, Shayari For Kids, Children’s Day Quotes in Hindi, Happy Children’s Day Quotes, Happy Children’s Day images, Shayari For Children, Shayari On Children, Shayari On Children’s Day in Hindi, Children’s Day Status, Shayari

ये दौलत भी ले लो,
ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी.
Bal Diwas Shayari, Bal Diwas In Hindi
Childrens Day Quotes
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता…
Bal Diwas Shayari, Bal Diwas In Hindi
देखा करों कभी अपनी
माँ की आँखों में भी,
ये वो आईना हैं जिसमें
बच्चे कभी बूढ़े नही होते…
Bal Diwas Shayari, Bal Diwas In Hindi
आज ऊँगली थाम ले मेरी,
तुझे मैं चलना सिखलाऊं,
कल हाथ पकड़ना मेरा,
जब मैं बूढ़ा हो जाऊं…!!!!
Children s Day Quotes
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का,
मेरा उनका नाता दिया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद.
Bal Diwas Shayari, Bal Diwas In Hindi
आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.
Childrens Day Quotes
जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता.
Bal Diwas Shayari, Bal Diwas In Hindi
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.
Childrens Day Quotes
बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा.
Bal Diwas Shayari, Bal Diwas In Hindi
इसे भी पढ़ने लिखने सपना सजाना अच्छा लगता हैं,
रोज शाम पार्क में खेलने जाना अच्छा लगता हैं,
मजबूरी ने कर दिया वक्त से पहले बड़ा इसे,
वरना सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता हैं.
बाल दिवस शायरी
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं…
तूने जब धरती पर सांस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले
तब तू भी उनके साथ रहना…
Bal Diwas Shayari, Bal Diwas In Hindi
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात हैं… जब बच्चे थे हम…
बाल दिवस शायरी
स्कूल का वो बैग,
फिर से थमा दे माँ…
यह जिन्दगी का बोझ
उठाना मुश्किल हैं…
बाल दिवस शायरी
उदास रहता हैं मोहल्ले में
बारिश का पानी आजकल,
सुना हैं कागज की नाव
बनाने वाले बच्चे अब बड़े हो गये हैं…
बाल दिवस शायरी
Childrens Day Quotes