Desi Shayari, Desi SMS, Desi Status, Desi Quotes, Hindi Desi Shayari, Desi SMS in hindi, Hindi Desi SMS, Desi Quotes In Hindi, Hindi Desi Quotes, Shayari On Desi, देसी शायरी, देशी शायरी, Deshi Shayari, Shayari

दूर रहकर भी आपको याद किया हमने,
दिल के रिश्तों का हर फर्ज अदा किया हमने,
कभी भी मत सोचना आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
Desi Shayari
हर पल ने कहा हर पल से,
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ,
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,
कि हर पल तुम ही याद आओ.
इश्क़ के जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता हैं,
जो मुझे तुझसे जुदा कर दे,
हाथ के उस लकीर से डर लगता हैं.
Desi Shayari In Hindi
इन्तजार रहता हैं हर शाम आपका,
राते कटती हैं लेकर नाम आपका,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई पैगाम आपका.
हर एक से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर एक ख़ुश रहे ये हसरत है हमारी,
कोई हमको याद करें या न करे,
हर एक को याद करना आदत है हमारी…
मुकर जाने का कातिल ने निराला ढंग निकाला हैं,
हर एक से पूछता हैं उसको किसने मार डाला हैं…
Desi Shayari In Hindi
धड़कते दिल के फ़साने बहुत हैं,
ज़िन्दगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा यूँ ही मुस्कुराते रहें,
आपकी मुस्कराहट के दीवाने बहुत हैं…
जब भी किसी को करीब पाया हैं,
कसम खुदा की वहीं धोखा खाया हैं,
क्यों दोष देते हो काँटों को,
ये ज़ख्म तो हमने फूलों से पाया हैं..
कितना भी रोको इसे हाथों से फ़िसल जाता हैं,
ये वक्त हैं साहिब पल भर में बदल जाता हैं…
अपने अन्दर ही सिमट जाऊं तो ठीक,
मैं हर एक रिश्ते से कट जाऊ तो ठीक,
तुमने भी कब वादें निभाएं हैं अपने
मैं भी वादों से पलट जाऊं तो ठीक…
Desi Shayari In Hindi
उतना ही प्यार करना जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो जिन्दा रह सके…
तेरे बिना हमें ये जिन्दगी अच्छी नही लगती,
सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,
मुझे हासिल हुई दुनिया की दौलत और ये शोहरत,
मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नही लगती…
Desi Shayari In Hindi
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यूँ नही…!!!
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर मेरे होते क्यूँ नही…
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फ़ाज बनकर रह गया…
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
किसी को पास आने में वक्त लगता हैं,
किसी को अपना बनाने में वक्त लगता हैं,
जब माँगा खुदा से आपको,
उसने कहा अनमोल चीज पाने में वक्त लगता हैं…
आज भी एक सवाल हैं इस दिल में,
प्यार का गम बेशुमार हैं इस दिल में,
कुछ कह नहीं पाता ये दिल मगर,
किसी की लिए बहुत प्यार हैं इस दिल में…
Desi Shayari In Hindi
मंजिल भी खो चुके हमसफर भी न रहा,
मेरी किसी भी दुआ में शायद असर न रहा,
जब से हुए हैं दिल को खबर वो बिछड़ रहा हैं मुझसे,
लफ्ज़ों को जोड़ने का तबसे हुनर भी नही रहा…
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत क्र कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार क्र खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी हैं…
Desi Shayari In Hindi
परवान चढ़ता उनका बयाँ-ए-दर्द,
ठीक उससे पहले मैंने अपने जख्म दिखा दिए,
वो पूछते थे नुस्खे खुश रहने के…
हमने जिन्दगी जीने के सलीके सिखा दिए…
निगाहें दस्तूर कुछ एक कदर था उनका…
उन्होंने पलकें झपकी और हम दिल खो बैठे
Desi Shayari In Hindi
उसको छूना जुर्म हिं तो मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करों,
मेरे दिल की जिद हैं आज उसे सीने से लगाना हैं…
ताल्लुकात बढ़ाने हैं तो
कुछ आदतें बुरी भी सीख लो…
ऐब न हो तो लोग महफ़िलों में नही बुलातें…
Desi Shayari In Hindi
कसूर तो बहुत किये हैं जिन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे…