Good Shayari, Good SMS, Good Quotes, Good Status, Good Shayari In Hindi, Good SMS In Hindi, Good Quotes In Hindi, Good Status In Hindi, गुड शायरी, गुड स्टेटस, गुड शायरी इन हिन्दी, New Good Shayari, Top Good Shayari, Latest Good Shayari, Best Good Shayari, Hindi Good Shayari, Good Shayari Hindi, Shayari

बहुत मगरूर हूँ मैं शायद, तेरे ख्यालात ऐसे थे,
पर तू क्या समझे मेरी उलझन, मेरे हालत कैसे थे.
Good Shayari
हर कोई पाने की जिद में हैं,
शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में हैं,
जिसकी चाहत है मुझे इतनी,
वही मुझे भूल जाने की जिद में हैं.
न दर्द था न ख़लिश न तिलमिलाना था,
किसी से इश्क न था वो भी क्या जमाना था…
किसी की याद में रोते नही हम,
हमे चुपचाप जलना आ गया हैं,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें काटों पे चला आ गया हैं.

कौन कहता हैं कि हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे.
हजारों अश्क मेरी आँखों की हिरासत में थे,
फिर तेरी याद आई और इन्हें जमानत मिल गई
चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नही…
तू जी ले मेरे बगैर मुझे जीना ही नही…
कभी करते हैं जिन्दगी की तमन्ना,
कभी मौत का इन्तजार करते हैं,
वह लोग हमसे क्यों दूर रहते हैं,
जिन्हें हम जिन्दगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं.

बड़े शौक से बनाया तुमने
मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो
तुमने ठिकाना बदल लिया.
जब टूटेगा तुम्हारा दिल तो ये फ़रियाद करोगे,
अगर हम न रहे तो हमें याद बहुत करोगे,
आज कह दिया तुमने कि वक्त नही हैं तुम्हारे पास,
वो दिन भी आएगा जब इस वक्त को याद करोगे.
ख़ामोशी से बिखरना आ गया हैं,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया हैं,
किसी को बेवफा कहते नही हम
हमें भी अब बदलना आ गया हैं.
बहुत नाराज हैं, कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो तू लौट आ, किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया हैं, तेरे दूर जाने से…

मोहब्बत का नतीजा
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जो दावा करते थे वफ़ा का
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
अगर साथ होते वो तो जरूरत होती,
अपने अकेले के लिए मैं कायनात क्या माँगू…
तुझे भूलने की कोशिश में
थोड़ा दिल दुखता हैं,
इस्ल दिल को तो हम देख ले
मगर तू इसमें बसता हैं.
किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये,
तार जिसके सब टूटे हो वो साज मुझे कहिये,
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिन्दा हूँ,
मैं खुद नही समझा वो राज मुझे कहिये.

एक खेल रत्न उनको भी दे तो यारों…
बड़ा अच्छा खेलते है वो औरों की दिल से…
मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा,
हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा
आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से,
आपकी कसम देकर हमें तो हजारों ने लूटा.
वहाँ से बिगड़ी है जिन्दगी मेरी,
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था…
बड़ी भूल हुई अनजाने में,
गम छोड़ आये महखाने में,
फिर खाकर ठोकर जमाने की,
जो फिर लौटे महखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले,
बड़ी देर लगा दी आने में.

क्या-क्या नही हुआ इश्क के नाम पर,
रूह तक बिकी है राशन के दुकान पर…
चेहरे पर उदासी और आँखे नम क्यों हैं,
तुझे कभी पाया ही नही,
तो खोने का गम क्या हैं.
आज हम उनको बेवफा बताकर आयें हैं,
उनके खतों को पानी में बहाकर आयें हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आये हैं.
दिल में आने का रास्ता तो होता हैं,
लेकिन जाने का नही होता इसलिए
आदमी दिल से जब भी जाता हैं
तो दिल तोड़कर ही जाता हैं.

अजीब हाल में पहुँच गयी है जिन्दगी,
अब ना कोई अजनबी रहा, न कोई अपना…
रोई आँखों में भी इन्तजार होता हैं,
न चाहते हुए भी प्यार होता हैं,
क्यों देखते है हम वो सपने
जिनके टूटने पर भी उनके
सच होने का इन्तजार रहता हैं.

दिल होते जो
मेरे सीने में दो,
दूसरा दिल भी मैं
तुम्हे देती तोड़ने को.
फिर से मिलने का वादा तो उनके मुँह से निकल ही गया,
जब हमने जगह पूछी तो कहने लगे ख़्वाबों में आते थे…आते रहेंगे.