चाँद से चाँदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं
हैप्पी बर्थडे!

janam din shayari
चाँद अपनी चाँदनी दे आपको,
गुलाब अपनी खुश्बू दे आपको,
हम तो बस यही मांगते हैं
Janamdin ki Shayari
हर दुआ में खुदा हर ख़ुशी दे आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.!!!

Hindi janam din shayari
खुदा से ये दुआ है हमारी,
उम्र लग जाये तुमको हमारी,
खुश रहो सदा तुम और उम्र लबी हो तुम्हारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Janam Din Mubarak in Hindi
आज का ख़ास दिन मुबारक हो आप को,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आप को,
जिंदगी के साथ जो आयी हैं खुशियाँ खूब सारी
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आप को
जन्मदिन मुबारक!

Janam Din Mubarak
खुशियाँ मिले लाखों आज,
बनी रहे होठों पे आपके मुस्कान आज,
जो भी आप चाहो वो मिले आपको
इतना अच्छा हो बर्थडे आपका आज!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

janam din shayari Hindi
ज़िदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रग जो तेरे जीवन के पलों में
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे
हमारी ओर से आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

janam din shayari In Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखो में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!.

Janamdin ki Badhai
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा
कभी कभी की नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास न हो चेहरा तुम्हारा
जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
Janam Din Mubarak
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा हर पल कुछ ख़ास दे आपको,
उगता हुआ सूरज खिलता हुआ फूल
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,
हम आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा करते हैं!

New janam din shayari
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वो फूल जो आज तक खिला नहीं,
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं
आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ