Motivational Shayari, Motivational Shayari Hindi, Hindi Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Shayari In English, Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi Font, Shayari

क्ष्य भी है, मंज़र भी है चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है
प्यास भी है, आस भी है,ख्वाबो का उलझा एहसास भी है
Motivational Shayari
रहता भी है, सहता भी है, बनकर दरिया सा बहता भी है
पाता भी है, खोता भी है,लिपट लिपट कर रोता भी है
थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है
थोड़ा धीरज रख,थोड़ा और जोर लगाता रह
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,खुलने में वक्त लगता है
Motivational Shayari
कुछ देर रुकने के बाद,फिर से चल पड़ना दोस्त
हर ठोकर के बाद,संभलने में वक्त लगता है
बिखरेगी फिर वही चमक,
तेरे वजूद से तू महसूस करना
टूटे हुए मन को,
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है
जो तूने कहा,कर दिखायेगा रख यकीन
गरजे जब बादल,तो बरसने में वक्त लगता है
Motivational Shayari
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है
Aapne Gumo Ki Numaish Na Kar,
Apne Nasib Ki Yu Ajmaish Na Kar,
Jo Tera Hai Wo Tere Dar Pe Ayega Jarur,
Roz-Roz Use Pane Ki Khwaish Na Kar..
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की,
अगर इंसान को इंसान में इंसान नजर आए.
Motivational Shayari
” छु ले आसमाँ जमीँ की तलाश ना कर’
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर’
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त’
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर “.

उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो.
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है, उसकी फर्याद न कर.
तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर.
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले.
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए
बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर