Night Shayari, Gn shayari, Raat Shayari, Raat Shayari Hindi, Night SMS, Night Status, Night Quotes, Night Shayari In Hindi, Raat Ki Shayari, Raat Pe Shayari, Raat Wali Shayari, Gn shayari In Hindi, रात शायरी, रात की शायरी, नाईट शायरी, रात पे शायरी, , Shayari

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए
वो हम ही से बेगाने हो गए
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए
___________________________________________________
Night Shayari
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता
Gn shayari
तनहाई में फरियाद तो कर सकता हूँ
वीराने को आबाद कर सकता हूँ
जब चाहूँ तुम्हे मिल नहीं सकता
लेकिन जब चाहूँ तुम्हे याद कर सकता हूँ

अगर वो मांगते हम जान भी दे देते
मगर उनके इरादे तो कुछ और ही थे
मांगी तो प्यार की हर निशानी वापिस मांगी
मगर देते वक़्त तो उनके वादे कुछ और ही थे
Raat Shayari
हमने भी कभी प्यार किया था
थोड़ा नही बेशुमार किया था
बदल गयी जिंदगी तब जब उसने कहा
अरे पागल मैने तो मज़ाक किया था
Raat Shayari Hindi
आँखों से आंसू न निकले तो दर्द बड जाता है
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है
शायद वो हमें अभी तक भूल गए होंगे
मगर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नज़र आता है
___________________________________________________

चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली
Night SMS
आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है
सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है
सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा
भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है
___________________________________________________

ना मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आंसू बहाने को जी चाहता है
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद मे
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है