Propose Day Shayari, Propose Day Shayari In Hindi, Propose Day Status, Propose Day Status In Hindi, Propose Day Quotes, Propose Day Quotes In Hindi, Propose SMS, Propose SMS In Hindi, Happy Propose Day Shayari, Happy Propose Day Shayari In Hindi, Happy Propose Day Quotes In Hindi, Happy Propose Day Status In Hindi, Shayari

मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ.आई लव यू.
हैप्पी प्रपोज डे
Propose Day Shayari
तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.
हैप्पी प्रपोज डे
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तू जहाँ जाएगा, मैं वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोड़ जाता हैं साथ अँधेरे में,
लेकिन मैं अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगी.
हैप्पी प्रपोज डे

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा.
हैप्पी प्रपोज डे
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं,
उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी हैं,
वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं…
हैप्पी प्रपोज डे
जब वो हाथों की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
तो बड़े प्यार से बोले,
लकीरें झूठ बोलती हैं तुम तो सिर्फ मेरे हो
प्रपोज डे शायरी
Dear तुम सिर्फ स्टेटस देखों,
प्यार तो अपने आप हो जाएगा.
प्रपोज डे शायरी

मैंने दबी आवाज में पूछा मोहब्बत करने लगी हो,
तो वो नजरें झुका कर बोली बहुत ज्यादा.
प्रपोज डे शायरी
कभी भी मेरी आँखों से आँखे मत मिलना,
क्योकि नजरें मिली तो न चाहते हुए भी तुम्हें प्यार हो जाएगा.
प्रपोज डे शायरी

जब कोई जुड़ जाता हैं दिल के साथ
तो कबूल कर लेता हैं हर कमी के साथ.
प्रपोज डे शायरी