Rose Day Shayari, Rose Day Shayari In Hindi, Rose Shayari, Rose Shayari In Hindi, Rose Day SMS in Hindi, Rose Day Quotes in Hindi, Red Rose image With Shayari, Rose Shayari Hindi, Rose Day Shayari Hindi, Rose Day Shayari in Hindi, Rose Day Shayari For Girlfriend, Rose Day Messages in Hindi, Rose Day Special Shayari, गुलाब शायरी, गुलाब की शायरी, गुलाब के फूल पर शायरी, Gulab Shayari, Phool shayari, फूल शायरी

गुलाब उसे भेजता हूँ जिससे प्यार निभा सकूँ,
चाहता हूँ उसको जिसे पा सकूँ,
दिल में आपकी जगह है बहुत खास,
सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाती है
जब होती हो तुम पास.
Rose Day Shayari

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहाँ.
गुलाब शायरी

आज बड़ी उलझन में हूँ,
गुलाब को कैसे गुलाब दूँ.
गुलाब शायरी
अजीब ख्वाहिश में हम खो जाए,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हम पे तुम एक एहसान तो करदो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो.

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगा सच्चा प्यार तो आएगा जबाब,
अगर ना आया तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त
नही था उसनके पास.

अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब का फूल बनो,
क्योकि ये फूल उसके हाथ में भी
ख़ुशबू छोड़ देता हैं,
जो इसे मसल कर फेंक देता हैं.
गुलाब शायरी

फ़िजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फ़िरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
गुलाब शायरी

फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते हैं,
लोग ख़ुश होते हैं हमसे क्योकि,
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं.
गुलाब शायरी
इक रोज उनके लिए जो मिलते नही रोज-रोज,
मगर याद आते हैं रोज-रोज.

आपके होंठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहें.
गुलाब शायरी
दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नही हैं,
दूर होते हुए भी भुलाने वाले हम नही हैं,
हर दिन मुलाक़ात न हो तो कोई बात नही,
आपकी याद आपकी मुलाकात से कोई कम नही.
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िन्दगी है.
Rose Day 2018 Shayari
महोब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती,
जॉब तन्हाई में आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुद आपको हर ख़ुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है.
Rose Day Hindi Shayari
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
Hindi Rose Day 2018 Shayari
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है ना गुलाब सा है ना काँटों सा,
दोस्ती का रिस्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे,
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे आखरी दम तक.
Shayari for Rose Day
चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास.
Rose Day Shayari
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया.
*****Rose Day Shayari in Hindi*****
बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार सांस न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है.
Happy Hindi Rose Day Shayari
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पेहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब महोब्बत की शरुआत बन जाये।