Shayari For Girlfriend, shayari for boyfriend, गर्लफ्रेंड शायरी, Romantic Shayari For Girlfriend, Love Shayari For Girlfriend, Love shayari in Hindi For Lover, Love Shayari in Hindi For Boyfriend, Romantic Shayari For Boyfriend, Sad Love Shayari in Hindi For Boyfriend, Love Shayri For Boyfriend, Hindi Romantic Shayari For Boyfriend

Shayari For Girlfriend
एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे ,
मत सोचना आपको भूल जायेंगे ,
बस एक बार आसमान की तरफ देख लेना ,
मेरे आँसू बारिश बनके बरस आयेंगे….!
हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में ,
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं ,
बहुत याद आते है तेरे साथ बीताये हुये लम्हें ,
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं!!!…
प्यार में मैंने सब कुछ खोया सिर्फ तुझे पाने के लिए,
दुनिया से भी खूब लड़ा सिर्फ तुझे अपना बनाने के लिए,
आज नहीं तो कल अगर तूं मुझे भूल जाओगी,
तेरी यादों को हम जलायेंगे सिर्फ तुझे भुलाने के लिए…!
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं,
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं!!…
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता!…
जाने क्यूँ लोग हमें आज़माते है,
कुछ पल साथ रह कर भी दूर चले जाते है,
सच्च ही कहा है कहने वाले ने ,
सागर के मिलने के बाद लोग बारिश को भूल जाते है!…

Shayari For Girlfriend Hindi
Shayari For Girlfriend
हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गये भुला दो हुमको,
हमने पुछा कैसे वो चले गये हाथो मे जाम देकर!!!…
प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है,
मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है,
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है!!!…
आप हमें रुलादो हमें गम नहीं,
आप हमें भुलादो हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आप को भुला दिया,
समझ लेना इस दुनीया में हम नहीं!!!…
इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले!!!…
Also Read : Romantic Shayari