Whatsapp Shayari, Whatsapp Profile Shayari, Hindi Whatsapp Shayari, New Whatsapp Shayari, Latest Whatsapp Shayari, Top Whatsapp Shayari, Whatsapp Profile Shayari In Hindi, Hindi Whatsapp Profile Shayari, Whatsapp Shayari Hindi Shayrai, Whatsapp Shayari In Hindi, व्हाट्सएप्प शायरी,व्हाट्सएप्प शायरी इन हिंदी, Shayari

तुम्हारा मिलना इत्तेफाक नहीं है सनम
उम्र-भर के पुण्य का मुआवज़ा हो ‘तुम
इस साल खुद को एक गिफ्ट देना,
जिसे आपकी परवाह नहीं उसे छोड़ देना
Whatsapp Shayari
होकर मायूस न यूँ, शाम की तरह ढलते रहिये,
जिंदगी एक भोर है, सूरज की तरह निकलते रहिये,
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे,
धीरे धीरे ही सही मगर, लक्ष्य की ओर चलते रहिये
एक बस थोड़ी सी बुराई है मुझमे
की सभी को बहुत जल्द ही अपना समझ लेती हूं

?इतना भी दर्द ना दे… ऐ ज़िन्दगी ,*
*इश्क ही किया था,कोई कत्ल तो नही
दोस्तों पूछ लिया करो हाल चाल
मरने के बाद तो सिर्फ यादें रहती हैं

आप की मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं
क्यूँ मैं तूफ़ान से डरूँ मेरे साहिल आप हैं
मुस्कुराकर जीना भी इक कला है,
खुश रहकर देखो ये गम क्या बला है

क्या बताएँ हमारी नजर मे क्या हो तुम
खुदा का डर है,वरना कह दु खुदा हो तुम
कोई जन्नत का तालिब है,
कोई ग़म से परेशां है

ज़रूरत सज़दा करवाती है,,
इबादत कौन करता है
जमाने के सवालों को ,मैं हंसकर टाल दूँ …?
लेकिन …..
नमी आखों ?की कहती है ,मुझे तुम याद आते हो

वक्त जब आँखें फेर लेता है,,
तो शेर को भी कुत्ता घेर लेता है
हजारों उलझनें राहों में,*और कोशिशें बेहिसाब*..
इसी का नाम है ज़िन्दगी,* चलते रहिये जनाब
दे जाए जो मुझे ख़ुशी ऐसा कोई पर्व या त्यौहार तो आता ही नहीं.,
जिससे जुडी है मेरी जिंदगी की खुशिया जब वह मेरे साथ ही नही.
वजह की तलाश में.. वक्त ना गवाया करो..!!*
वेवजह..बेपरवाह..बेझिझक..बस मुस्कुराया करो

ये कैसी अजब दास्ताँ हो गयी है
छुपाते छुपाते बयाँ हो गयी है
तुम बिन कही लगता नही दिल हम क्या करे
तुम ही कह दो जाने वफ़ा हम क्या करे